बिहार

नगर परिषद नही नगर पंचायत बनाये जाने की मांग

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): संपतचक के चार पंचायतों को नगर परिषद बनाने का लगातार विरोध हो रहा है. समपतचक प्रखंड के 4 ग्राम पंचायत 1,बैरिया करणपुरा 2 कनौजी कछुआरा 3 दरियापुर भीलवाड़ा एवं 4,सोना गोपालपुर को मिलाकर संपत चक नगर परिषद् गठन के बिहार सरकार के निर्णय के विरुद्ध एक आम सभा का आयोजन ग्राम अजीमचक में आयोजित सर्वसमिति से बिहार सरकार के नगर परिषद गठन के निर्णय का विरोध किया गया.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

लोगों का कहना है कि संपतचक प्रखंड के चार पंचायत जिसे नगर परिषद किया गया है उसे जल्द से जल्द नगर पंचायत किया जाए । लोगो ने कहा की अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग सड़क पर उतर कर चक्का जाम करने का काम करेंगे । वक्ताओ ने कहा कि आज भी यह क्षेत्र मुख्य रूप से कृषि प्रधान क्षेत्र है और खेती ही जीविका का मुख्य साधन है । नगर परिषद बनने से स्थानीय जनता पर अत्याधिक बोझ पड़ेगा सब्जी धान की उपजाऊ भूमि के किसान मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे । बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया रामप्रवेश सिंह सोना गोपालपुर पंचायत संजीत कुमार सरपंच सोना गोपालपुर पंचायत अखिलेश सिंह पैक्स अध्यक्ष किशोरी लाल यादव पप्पू यादव जदयू नेता उपेंद्र नारायण सिन्हा सूर्यदेव सिंह अनिल यादव हरदेव यादव सरपंच बैरिया पंचायत राम प्रवेश यादव पूर्व पंचायत समिति सुरेश यादव सुरेंद्र यादव लल्लू यादव वार्ड सदस्य अजय यादव जगदेव प्रसाद राजा जनक प्रसाद ओम प्रकाश चौटाला चंदन कुमार सतीश यादव श्याम बाबू यादव शामिल हुए. कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग बिहार सरकार को घेरने का काम करेंगे । मनरेगा जैसे रोजगार परत जैसे योजनाएं बंद हो जाएगी।

Related posts

साहिबजादों के शौर्य आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत

पंचायत भवन में लगा रहता है ताला

अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर टाउन हॉल अररिया में संगोष्ठी का आयोजन