क्राइमबिहार

दो दिन से लापता दुधमुहे बच्चे की पटुवा खेत में मिला शव, परिजन में कोहराम


अररिया(रंजीत ठाकुर): जोगबनी थाना क्षेत्र के नगर परिषद जोगबनी, वार्ड-17 स्थित एक खेत में दुधमुहे बच्चे का शव मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई । मिली जानकारी के अनुसार गांव नीरपुर वार्ड संख्या- 17 में बीते शुक्रवार की दोपहर डेढ़ साल का मासूम लापता हो गया था और आज शनिवार को घर से महज 100 मीटर की दूरी पर पटुवा के खेत में उसका शव मिला। शव मिलते ही परिजनों सहित स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जोगबनी थाना पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया ।

मृतक की पहचान नीरपुर वार्ड संख्या-17 निवासी वीरेंद्र रजक के डेढ़ वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। वार्ड पार्षद सतीश कौशिक ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर हिमांशु को उसके चचेरे चाचा रोहित घर से लेकर गए थे। जब काफी देर तक हिमांशु घर नहीं लौटा, तो उनके पिता ने भाई से हिमांशु के बारे में पूछा। चाचा रोहित रजक ने बताया कि हिमांशु तो कब का घर चला गया है।इधर, हिमांशु के पिता सहित घर के अन्य परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई। हिमांशु का कुछ पता नहीं चल पाया, जिसके बाद परिजनों ने जोगबनी थाना में हिमांशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

Advertisements
Ad 1

लेकिन आज दूध मुहे बच्चे का शब खेत से बरामद हुआ,घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ खूशरू शिराज घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिन्दुओ पर जांच किये, बताया कि जो भी दोषी होंगे उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । मौके पर फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिए तथा उन्होंने कहा दूधमुहे बच्चे के साथ जो भी लोग ऐसी हरकत किए हैं उसको सजा अवश्य मिलेगी पुलिस जांच कर रही है।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: