पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी के पास गुरुवार को एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में डेड बॉडी पुलिस ने बरामद किया है। व्यक्ति की पहचान राजीव कुमार में की गई है। परिजनों का आरोप है कि 31 जुलाई 2024 की रात घर से राजीव कुमार को बुलाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। राजीव कुमार के शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत की गुथी सुलझाने के लिए पुलिस मनोवैज्ञानिक तरीके से जाँच शुरू कर दी है।