नौबतपुर(अजित यादव): राजधानी में अपराधी बेखौफ होकर आए दिन गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं,वही एक बार फिर नौबतपुर में पटना पुलिस को खुलम खुला चुनौती देते हुए बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दिया है और आराम से हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं जख्मी लोगों की पहचान जनार्दन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और अर्जुन राम की पत्नी अनिता देवी के रूप किया जा रहा है।जख़्मी महिला अपने मायके आई हुई थी । पूरी घटना नौबतपुर थाना इलाके के परसा गांव की है। इस गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल हो गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि परसा निवासी युवक नौबतपुर बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहा था जैसे ही घर की तरफ गली में घुमा था कि पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने युवक को पीछे से गोली मारी,गोली युवक के पीठ मे लगी जहाँ इस गोलीबारी मे साइड में खड़ी एक महिला को भी गोली लगी।गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गये और घायलों को इलाज के लिए आनन फानन में दानापुर के एक निजी नर्सिंग होम ले गए।जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी में जुट गई। पुलिस का कहना है कि वारदात के बारे में छानबीन की जा रही है अभी तक गोलीबारी की बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाया है।