बिहार

बीसीसी क्रिकेट क्लब भंगही द्वारा किया जा रहा है क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के बथनाहा बीरपुर रोड के निकट आज रविवार को बीसीसी क्लब के द्वारा टी20 T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 16 टीमें भाग लेंगी. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पंचायत के वार्ड संख्या 10 की वार्ड सदस्य ममता देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जबकि मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रवण कुमार दास, शिव प्रसाद साहा,मुखिया प्रतिनिधि अजय साह थे.

Advertisements
Ad 2

आज टूर्नामेंट के पहले दिन श्यामनगर ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कुल 196 रन बनाए,इसके जबाब में तुलसीपट्टी टीम 17 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई और श्यामनगर A टीम ने 25 रनों से मैच जीता।
इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है, जिसमें श्यामनगर A, तुलसीपट्टी,भोड़हर, पथरदेवा, जोगबनी,पलासी,श्यामनगर B, भंगही वार्ड संख्या 11, नरपतगंज, भंगही वार्ड संख्या 10,श्यामनगर C, कुशहर, पुलहा, अंचरा,मानिकपुर एवं मीरगंज की टीमें शामिल है. वहीं इस अवसर पर जगदीश प्रसाद यादव,मो तबरेज आलम,पवन कुमार चौधरी, मो महिउद्दीन,जोहराब आलम,मो कलीम ,बीरेंद्र यादव,राजेश चौड़रिया,अरबिंद यादव,हाजी मोकर्रम अली मोहिब आलम आदि उपस्थित थे।

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी