मनेर(न्यूज क्राइम 24): नगर परिषद चुनाव की डुगडुगी बजते ही मनेर नगर परिषद क्षेत्र में कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। मनेर नगर परिषद के चुनाव दिग्गजों के बीच देखा जा रहा है। बस अब यह देखना है, कि मतदाता किसको गद्दी पर बैठता है। इसी कड़ी में मनेर नगर पार्षद प्रत्याशी संजीव कुमार राय ने संवाददाता से रूबरू होने पर बताया की आम जनता के कहने पर हम मनेर नगर परिषद वार्ड नं 6 के पार्षद के पद पर नगर परिषद क्षेत्र से चुनावी मैदान में आए हैं। मतदाता मुझे यह पद देती है, तो हम क्षेत्र का चौमुखी विकास करेंगे,तथा “नशा मुक्त” नगर परिषद को बनाने का अथक प्रयास भी करेंगे”।
इसके लिए आम आवाम का सहयोग की आवश्यकता है। विकास के मुद्दे पर संजीव कुमार राय ने बताया विगत 5 बर्षो में नगर परिषद क्षेत्र का जो विकास होना चाहिए था, वह धरातल पर नहीं दिख रहा है। चारों तरफ गंदगी, सड़क, नाली, शहर में जाम, नल जल योजना, एवं अन्य कल्याणकारी योजना की समस्याओं से यहां की आवाम घिरा हुआ है। मुझे अगर मौका दिया गया तो इन सारी समस्याओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। प्रत्याशी संजीव कुमार राय ने कहा कि पूर्व से ही समाज का सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता है, और मुझे आशा है कि जनता पार्षद के पद पर बैठायेगी, विकास करने का मौका देगी। जनता के हर सुख दुःख में हमेशा साथ रहूंगा।