बिहार

अपराध व नशामुक्त समाज के लिए आम लोगों का सहयोग जरूरी- डीएसपी

मनेर : सोमवार को मनेर प्रखंड के ताजपुर टिलहारी मोड़ व सराय गांव में पुलिस पब्लिक के बीच आपसी समन्वय बेहतर करने को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने आमलोगों से रूबरू होते हुए कहा कि कभी भी पदाधिकारी के पास आने के लिए बिचौलियों का सहारा ना लें। आम लोगों का कार्य पहले होगा। जनता के सहयोग से जनता को मदद करना हम पदाधिकारी का कर्तव्य है। जनता का समस्या हल करने हम आपके दरवाजे तक पहुंचे हैं ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

Advertisements
Ad 2

बेहतर समाज का निर्माण के लिए आपकी और हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है। समाज के लोग अगर चाह लेंगे तो समाज अपराध व नशामुक्त होगा। क्योंकि पुलिस आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार है। इसलिए पुलिस के साथ भरोसे से काम करें। स्मैक जैसे नशा आम लोगों के प्रयास से जड़ से खत्म होगी इसमें पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा। अगर आम लोग ध्यान नहीं देंगे तो यह नशा एक दिन नासूर बन जाएगा। मौके पर मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, ब्रह्मप्रकाश यादव, रजनीश कुमार, समाजसेवी प्रणेश कुमार उर्फ मालिक,राकेश कुमार, रविन्द्र राय, पिंटू कुमार, मिंटू कुमार, रणधीर कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन