उत्तरप्रदेश(संजय कुमार तिवारी): बलिया में निशाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मतस्य मंत्री संजय निषाद ने कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से दिया विवादित बयान अपने ही समाज के लोगो को जानवरो से की तुलना कहा कुत्ते के बच्चो को छेड़ो तो कुत्ते के बच्चे की माँ दौड़ाकर मांस नोच लेती है क्योकि वह अपने बच्चे से प्रेम करती है ।मगर उनके समाज का कोई अपना नही है।कचहरी में बाबू अपना नही है,BDO आफिस में चपरासी तक अपने समाज का नही है, DM आफिस में क्लर्क अपना विरादरी का नही है।
मंत्री जी अपने समाज के लोगो को कुत्ते से तुलना तक नही रुके उन्होंने अपने समाज के लोगो को गदहे से भी की तुलना कहा बिना दिमाग वाला गदहा भी अपने दुश्मन को पीछे खड़ा देखता है तो सोचत है दो लात चला दो फिर देखा जायेगा। मगर उनके समाज का दुश्मन उन्हें 70 सालों से लूट रहा है पौआ पिलाकर वोट लेता है अपनी सरकार बनाता है ।5 दिन पिलाता है और अपने दरोगा से पांच साल लतीयता है।