अबोहर(शर्मा): सोनू सदर थाना के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई दयालचंद द्वारा 800 नशीली गोलियों व ट्रक सहित काबू किये गए कुलविंद्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, भूपिंद्र सिंह पुत्र फग्गन सिंह वासी गांव बूड़ा गुज्जर जिला मुक्तसर साहिब को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार सदर थाना के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई दयालचंद, एएसआई जसविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गांव सरदारपुरा की तरफ नाकाबंदी क रखी थी कि एक ट्रक प्याज से लदा आता दिखाई दिया। शक के आधर पर ट्रक की तलाशी ली तो ड्राईवर कंडक्टर से 800 नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए ड्राईवर की पहचान कुलविंद्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, भूपिंद्र सिंह पुत्र फग्गन सिंह वासी गांव बूड़ा गुज्जर जिला मुक्तसर साहिब के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया था।
previous post
next post