बिहार

स्कूल की चारदीवारी का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू

गया(अरुणजय प्रजापति): डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा पंचायत के हाई स्कूल बरहा में मनरेगा के तहत चाहरदीवारी निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन की गई। निर्माण कार्य मुखिया इम्तेयाज अहमद के पहल से शुरू हुआ है।बुधवार को स्कूल प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार यादव व यूपी यादव ने भूमि पूजन कर चारदीवारी निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया। इस दौरान मनरेगा पीओ ने बताया कि ग्रामीणों व विद्यालय के शिक्षकों के निगरानी में पुर्ण कराया जाएगा।

Advertisements
Ad 1

इस कार्य मे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।विदित हो कि स्कूल में चारदीवारी न होने कारण बच्चों को इधर उधर जाने की संभावना बनी रहती है ।ग्रामीणों एवं प्रधानाध्यापक के कहने पर पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अहमद के पहल से चारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।जिसे लोगों में हर्ष का माहौल कायम है।इस मौके पर पीओ मुरली मनोहर, पीटीए रमेश कुमार, जेई कुमार धीरज, समाजसेवी रामाशीष यादव पूर्व मुखिया संजय प्रसाद अनिल सिंह, निरजन कुमार ध्रुपेंद्र कुमार तथा विद्यालय के शिक्षक विश्वजीत कुमार, सतेंद्र कुमार बबिता कुमारी सहित विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

error: