पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर ने केंद्रीय बजट पर चर्चा करते हुए बजट-2025 में बिहार की ऐतिहासिक पुनः चिंता करने के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। पूर्व के बजट में भी बिहार को अनेकों सौगात मिले थे। प्रधानमंत्री ये प्रमाणिकता से मानते है कि बिहार समेत पूर्वोत्तर राज्यों के बिना भारत का विकास संभव नहीं है और ये संकल्प दिखाई पड़ता है। प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन।
बिहार के विकास के लिए केंद्रीय बजट 2025-26 में अनेकों ऐतिहासिक घोषणाएं की गई है। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड, आईआईटी पटना का विस्तार, वेस्टर्न कोसी कैनाल और राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता प्रबंधन संस्थान की स्थापना ने बिहार को नई दिशा दी है। मखाना बोर्ड की मांग दशकों से हो रही थी जो पिछड़े अतिपिछड़े समाज के लोग उगाते है, इस बोर्ड के गठन से उन्हें बहुत लाभ मिलेगा। मोदी सरकार बिहार के मखाना किसानों को सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जिसके तहत आज बजट में बिहार में मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान किया गया है। यह बोर्ड मखाना के आधुनिक उत्पादन, प्रसंस्करण और उसकी बिक्री आदि में किसानों की मदद करेगा। बिहार को दी गई इस बड़ी सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन।
माध्यम वर्ग के लोगों को बजट से बहुत राहत मिली हैं। नई कर व्यवस्था के तहत ₹12 लाख की आय पर अब कोई टैक्स देय नहीं होगा। ₹75,000 की मानक कटौती के साथ वेतनभोगी करदाताओं के लिए ₹12.75 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। कृषि और किसान को सशक्त कर आत्मनिर्भर बिहार की नींव रखने का प्रयास इस बजट में किया गया है। पल्स और कॉटन मिशन के तहत दाल और कपास की खेती के लिए बिहार को वित्तीय सहायता और तकनीकी संसाधन। पशुपालन और मत्स्य पालन में निवेश कर ग्रामीण इलाकों में रोजगार बढ़ाने और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए। पश्चिमी कोसी नहर परियोजना से 50,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए आर्थिक सहायता, जिससे किसान लाभान्वित होंगे। किसानों के लिए ड्रोन तकनीक से कृषि निगरानी और उत्पादन बढ़ाने के लिए। किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना चलाई जाएगी। इस योजना से देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी, इसके तहत 100 ऐसे जिलों को कवर किया जाएगा, जहां उत्पादन कम है। किसानों के क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट अब ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख की गई। किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसान लोन मिल सकेगा।
आम बजट में युवाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ स्किलिंग’ व ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन AI फॉर एजुकेशन’ की स्थापना का निर्णय अत्यंत सराहनीय और स्वागत योग्य है। बिहार में 50 नए मॉडल स्कूलों का निर्माण, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचेगी। शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से युवाओं का भविष्य उज्ज्वल करने के लिए भी अनेकों सौगात मिले है। इन सभी महत्वपूर्ण पहल से करोड़ों युवाओं को नवाचार और कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे।
इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी बिहार को कई सौगात मिले है।दरभंगा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विस्तार: व्यापार, रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 1.5 लाख करोड़ का निवेश सड़क और रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए।मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर औद्योगिक कॉरिडोर: नए उद्योगों और रोजगार का सृजन। बिहार के सभी जिलों को हाईवे नेटवर्क से जोड़ने की योजना। गंगा पर नए पुलों का निर्माण, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क बेहतर होगा।
श्री प्रसाद ने कहा कि बजट 2025 बिहार सहित समस्त देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला प्रगतिशील, कल्याणकारी, दूरदर्शी तथा सर्वसमावेशी बजट है। गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा, शिक्षा, मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक राहत, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ, कृषि, MSMEs, इन्वेस्टमेंट, स्टार्टअप्स, इनोवेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण विकास को समाहित कर सशक्त और समृद्ध भारत का मार्ग प्रशस्त करने का दूरदर्शी एवं ऐतिहासिक बजट हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इस प्रगतिशील बजट के लिए हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।