पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) स्वयं सेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सेकंड चांस कार्यक्रम के अंतर्गत पटना के विभिन्न केंद्रों – गायघाट, त्रिपोलिया, नून का चौराहा, मालसलामी, यारपुर आदि क्षेत्रों में पिछले एक वर्ष से माध्यमिक परीक्षा की तैयारी कर रही बालिकाओं के लिए एक विशेष पाँच दिवसीय परीक्षा पूर्व आयोजित कार्यशाला का हुआ समापन है। इन बालिकाओं को कक्षा संचालन के दौरान सभी विषयों की समग्र तैयारी कराई गई है।
आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी तैयारी को और भी सुदृढ़ करने तथा विषयवार पुनरावृत्ति के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गईं है। यह बालिकाएँ एनआईओएस बोर्ड के अंतर्गत दिनांक 23 अप्रैल 2025 से लेकर 6 मई 2025 तक विषयवार परीक्षा में सम्मिलित होंगी । यह परीक्षा दानापुर के केंद्रीय विद्यालय केंद्र पर आयोजित होगी । कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन पाठ पुनरावृत्ति, मॉडल प्रश्न-पत्रों पर अभ्यास एवं उत्तर लेखन कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया हैं, ताकि बालिकाएँ आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें। प्रथम संस्था बालिकाओं के उज्जवल भविष्य हेतु निरंतर प्रयासरत है। इस कार्यशाला को सफल बनाने में राज्य कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार,आकाश कुमार, अमन कुमार,गौरव कुमार,शिल्पा कुमारी,सूरज कुमार,रुचि गुप्ता , पवन कुमार,स्वेता कुमारी एवं कोमल कुमारी की अहम भूमिका रहीं।