बिहार

56वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा 30 दिवसीय “निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण” एवं ब्यूटीशियन कोर्स का समापन

अररिया(रंजीत ठाकुर): सीमावर्ती क्षेत्र में आज शुक्रवार को 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के प्रभारी कमांडेंट श्री दीपक साही के निर्देश पर वाहिनी के कार्यक्षेत्र घूरना, फुलकाहा एवं जोगबनी में कुल 69 सीमावर्ती महिलाओं के लिए 30 दिवसीय “निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण” एवं फुलकाहा में 22 महिलाओं का 30 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का समापन किया गया। यह प्रशिक्षण 56वीं वहिंनी बथनाहा के सौजन्य से “ऊषा सिलाई स्कूल” फारबिसगंज शाखा के प्रोपराइटर श्री मती सविता ठाकुर एवं उनके कुशल प्रशिक्षिकाओं द्वारा संबंधित गांव में ही चलाया गया जिससे कि ग्रामीण महिलाएं अपने गाँव में ही रहकर सुविधापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर सके।

समापन कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती ठाकुर द्वारा विगत एक माह में पढ़ाये गए पाठ्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इन दोनों प्रशिक्षण से कुल 91 ग्रामीण महिलाएं लाभान्वित हुई। घूरना में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव सिंह, सहायक कमांडेंट 56वीं वहिंनी ने प्रशिक्षण में शामिल होने वाले समस्त ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षण के उपरांत भी नियमित रूप से अभ्यास जारी रखें और आत्मनिर्भर बन कर अपना जीवन जीयें तथा कोर्स संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया।

वहीँ फुलकाहा और जोगबनी में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण के समापन समारोह में उपस्थित अतिथि श्री रिकेश कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि मानिकपुर एवं जोगबनी में श्री मनोज कुमार, वार्ड पार्षद द्वारा एसएसबी द्वारा समापन किये गए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स की काफी सराहना की गई।

Advertisements
Ad 2

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आनंद सिंह भंडारी, सहायक कमांडेंट, 56वीं वहिंनी ने प्रशिक्षण में शामिल होने वाले समस्त ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एस एसबी के ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के तहत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के कौशल विकाश प्रशिक्षण जैसे इलेक्ट्रीशियन कोर्स, बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, टू व्हीलर टेक्नीशियन कोर्स इत्यादि कराया जाता है, आपसभी निरंतर इन कार्यक्रम का लाभ लेते रहें।

इस अवसर पर श्री भण्डारी द्वारा उपस्थित समस्त महिलाओं को CAPFs में जॉइन कर देश सेवा करने हेतु अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सुनिश्चित करने हेतु अपील किया गया, तथा अंत में उपास्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को सम्मानपूर्वक कोर्स संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान कर विधिवत रूप से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का समापन किया गया।

इस अवसर पर घूरना के सरपंच श्री लोचन कामेत, विभीन्न वार्ड के पार्षद, श्री रिकेश कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि मानिकपुर, जोगबनी वार्ड पार्षद श्री मनोज कुमार, 56वीं वाहिनी के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, निरीक्षक वांगसोम खोम निरीक्षक पशुपति कुमार सिंह, उषा सिलाई स्कूल की प्रशिक्षिकाएँ, सीमावर्ती ग्रामीण महिला व पुरुष एवं एस. एस. बी. के महिला व पुरुष कार्मिक उपस्थित थे।एसएसबी द्वारा किये गए इस कार्यक्रम की स्थानीय जनता द्वरा काफी सराहना के गई।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर