बीजिंग: रुक-रुक कर दुबारा विकसित होने वाला वायरस “कोरोना वायरस” एक बार फिर से चीन को अपने चपेट में ले लिया है. जिसके बाद चीन में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दी गई है. साथ ही बीजिंग के करीब स्थित प्रांत में होने वाले बड़े राजनीतिक कॉन्फ्रेंस को भी टाल दिया गया.
दरअसल, बीजिंग के दक्षिण में स्थित गुआन शहर के निवासियों को मंगलवार से घर के भीतर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश सात दिनो के लिए है जो देश भर के विभिन्न प्रांतों में विशेषकर वुहान में लागू किया गया है। वुहान में पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद 11 मिलियन लोगों को 76 दिनों के लिए लॉकडाउन के तहत घरों में बंद कर दिया गया था। हेबेइ में हर साल फरवरी में होने वाले पीपुल्स कांग्रेस और इसके एडवाजरी बॉडी की मीटिंग को भी टाल दिया।