बिहार

दीप सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम24) : चौधरी गली स्थित कृष्णा निकेतन गर्ल्स स्कूल में रंगोली एवं घरौंदा मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां प्रतियोगिता में बच्चों को अलग-अलग चार समूहों में बांटा गया. जिसमें रेड हॉउस, ब्लू हॉउस, येलो हॉउस और ग्रीन हॉउस शामिल थे. वहीं बच्चों ने आकर्षण रंग एवं फूलों का इस्तेमाल कर मनभावन रंगोली बनाई. अथिति के रूप में विद्यालय के निर्देशक और बिहार पब्लिक स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. पवन कुमार दर्शन शामिल थे. वहीं बच्चों ने पटाखे बिना फोड़े प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का सन्देश दिया. वहीं बच्चों ने रंगोली के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, महिला उत्थान तथा भ्रूण हत्या समाप्त करने का भी संदेश समाज को दिया और उन्होंने बताया कि दीपावली दीप जलाकर मनाए, मिठाई खिलाकर और एक दूसरे को गले लगाकर मनाये. रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 एवं घरौंदा प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चियों ने भाग लिया.

Advertisements
Ad 2

वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रेड हॉउस, द्वितीय स्थान पर ग्रीन हॉउस, तृतीय स्थान पर ब्लू हॉउस एवं चतुर्थ स्थान पर येलो हॉउस ने प्राप्त किया. वहीं घरौंदा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रेड हॉउस, द्वितीय स्थान पर ग्रीन हॉउस, तृतीय स्थान पर येलो हॉउस एवं चतुर्थ स्थान पर बुलु हॉउस ने प्राप्त किया. वहीं विद्यालय की प्राचार्या अंजुम हुसैन ने आगे भी इस तरह का आयोजन करने का वादा करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी है जिससे बच्चों में बौद्धिक विकास होता है. वहीं प्रतियोगिता में जरीन इम्तियाज़, शौम्या, आसफा, अलीशा, सुरभि, नंदनी, साक्षी, निशा, राजनंदनी, दिव्या, अफीफा, मानसी, अंतरा, सिमरन, अदिति, अवंतिका इत्यादि बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन