इमामगंज(जितेंद्र कुमार): कभी नक्सलियों के गढ़ माने व जाने वाले बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव में किसानों के द्वारा किए गए लेमन ग्रास व मशरूम की खेती को देखने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नक्सलियों के गढ़ में आ रहे है इसका श्रेय किसानों को ही मिलता है. एक सप्ताह से जिला के वरीय पदाधिकारी दिन रात एक कर सीएम के सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लगे हुए है.
बेला गांव दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार है. वही ग्रामीणों में सीएम के आने की खुशी भी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगभग 15 सुरक्षाकर्मी लगाए गए है. नक्सली इलाका होने के कारण सुरक्षा भी ऐसी बनाई गई है कि परिंदा भी पार नहीं हो सके. हालांकि पिछले एक सप्ताह से बेला गांव के आसपास जंगल व पहाड़ों पर सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान लगातार सर्च अभियान चला रहे है.
इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि मुख्यमंत्री का चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. कार्यक्रम स्थल के बाहर सीआरपीएफ और एसएसबी को लगाया गया है. उसके बाद एसटीएफ रहेगी. एसटीएफ के बाद जिला पुलिस तैनात रहेगी और उसके बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री को सुरक्षा कवच में रखेंगे.
वही जंगल और पहाड़ी पर सीआरपीएफ और एसएसबी तैनात रहेगी. ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके. वही पहाड़ के तलहटी में एसटीएफ को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि लगभग 1500 सौ सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री को सुरक्षा में लगाये गये है।