पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन छठ व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देगी तो वहीं कल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन करेगी , इसी कड़ी में बड़ी संख्या में छठव्रती गंगा घाट पहुंच रहे है डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए ।साथ ही सूर्य को अर्घ्य देने के लिए दौरा में प्रसाद भरा सूप भी गंगा घाट पहुंच रहा है।
जिसे छठ व्रती प्रसाद भरा सूप लेकर डूबते हुए सूर्य को नमन कर अर्घ्य देगी। वही सुरक्षा व्यवस्था की बात कर ली जाए तो सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है चप्पा चप्पा पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं जिला प्रशासन के तरफ से गंगा
घाट में बैरकेटिंग किया गया जिससे की कोई भी छठ व्रती समेत अन्य लोग गहरे पानी में ना जाए।