फुलवारीशरीफ(अजित यादव): बुधवार को देर शाम फुलवारी शरीफ ईसापुर इलाके में अचानक सरेशाम गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस गोलीबारी में एक युवक मोहम्मद कामरान उर्फ मिलर गोली लगने से जख्म हो गया. आनन फानन जख्मी युवक खुद ही फुलवारी शरीफ थाना पहुंचा और गोली लगने के बाद बताई . खून से लथपथ गोली लगे युवक को आनन-फानन फुलवारी से थाना से पुलिस ने एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
दरअसल, बुधवार की देर शाम फुलवारी शरीफ के इसापुर में एक युवक को चार युवकों ने घेरकर गोली मार दिया.गोली युवके जांध में लगी और वह घायल अवस्था में स्वयं चल कर थाना पहुंचा। पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया है। घटना का कारण बहन के साथ छेड़खानी करने से रोकना बताया जाता है।
घटना के संबंध में घायल युवक मो कामरान उर्फ मिलर पिता मिन्हाज ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पढ़ाई करने के लिए जाती है। जिसके साथ दो युवक राह चलते छेड़खानी किया करते थे। बहन ने जब इस बात की जानकारी दिया तब हम भाई ने मिल कर उस लड़के को समझाना चाहा लेकिन इस बात पर बकझक हो गई ।
बहन के साथ छेड़ खानी करने वाला वह लड़का नया टोला का है। बकझक के बाद वह चला गया और नया टोला से चार युवकों को लेकर इसापुर आ धमका और मारपीट करने लगा। मारपीट के क्रम में उसने गोली चला दिया।
गोली मिलर के जांघ में लग गई. गोली मारने के बाद सभी युवक भाग गये। घायल अवस्था में मिलर किसी प्रकार थाना पहुंचा। जहां से पुलिस उससे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया है. थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि घायल युवक के बयान पर पुलिस गोली मारने वालों की तलाश कर रही है।
जख्मी युवक ने पुलिस को बताया है कि मोहम्मद शादाब के साथ रहने वाले युवक ने उसे गोली मारी है जिसे वह शक्ल से पहचानता है उसका नाम नहीं जानता है थानाध्यक्ष का कहना है कि दो गुटों में विवाद के दौरान गोली चली जिसमें मोहम्मद कामरान उर्फ मिलर को गोली लग गई .पुलिस हर पहलू पर तहकीकात कर रही है।