ताजा खबरेंनई दिल्ली

सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट कभी भी हो सकता जारी!

Advertisements
Ad 5

नई दिल्ली, न्यूज़ क्राइम 24। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से सेकेंडरी (10वीं) एवं सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षा में शामिल हुए 42 लाख से अधिक छात्रों और उनके अभिभावकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड इस सप्ताह के भीतर किसी भी दिन दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी कर सकता है।

बोर्ड की परंपरा के अनुसार, पहले सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसके कुछ समय बाद 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे.

रिजल्ट को लेकर छात्रों में जहां उत्साह है, वहीं असफल होने की स्थिति में चिंता भी बनी हुई है। हालांकि, बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होता है, तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर उसी वर्ष अपने परिणाम को सुधार सकते हैं और अपना कीमती साल खराब होने से बचा सकते हैं। सीबीएसई जल्द ही कम्पार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी तारीखों और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना में बस कारोबारी की गोलियों से हत्या, ग्रामीणों ने दो भागते अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : कल होगी मतगणना, सभी स्कूल रहेंगे बंद

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र की तबीयत में सुधार, निधन की अफवाहों पर बेटी ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी

error: