झारखण्ड

जज उत्तम आनंद मौत प्रकरण पहुंची सीबीआई टीम, जांच से हाई कोर्ट संतुष्ट नहीं

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत मामले के 6 महीने बीतने के बाद भी अभी तक सीबीआई के हाथ खाली है। हाइकोर्ट से मिल रही फटकार ने सीबीआई की साख पर बट्टा लगा दिया है। मामले की जांच के लिए बुधवार की दोपहर सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम दिल्ली से धनबाद पहुंची। जांच दल ने घटनास्थल का मुआयना भी किया। जांच टीम इस दौरान मीडिया से जानकारी साझा करने से बचती रही। जज उत्तम आनंद की मौत ऑटो की टक्कर से पिछले वर्ष 28 जुलाई को हुई थी। मामला जज की मौत का था लिहाजा हाइकोर्ट ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया था। मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है लेकिन वारदात के पीछे की मंशा अब तक स्पष्ट नही हो सका है। पिछले सप्ताह 21 जनवरी को मामले की सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने तल्ख लहजे में कहा था कि सीबीआई मामले में लीपापोती कर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। हाइकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को तय की है.

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: