बिहार

आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजारों में चहल-पहल

अररिया, रंजीत ठाकुर। आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ वर्ती दीपावली पर्व समाप्त होते ही तैयारी में जुट गई है। सूप, कोनिया, दौरा आदि सामग्रियों की खरीदारी को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गया है। वहीं बाजार भी पूजा को लेकर सामग्रियों से सजने लगा है। फल-फूल-केले इत्यादि पूजा सामग्री को लेकर दुकानदार साफ सफाई के साथ रख रहे हैं। बताते चलें कि हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी शुक्रवार के दिन नहाय खाय से छठ व्रत प्रारंभ हो रहा है, जिसमें रविवार की संध्या अर्घ दी जाएगी एवं सोमवार को प्रातः कालीन अर्घ के साथ पूजा की समाप्ति होगी।

Advertisements
Ad 2

इसको लेकर छठव्रती अपने-अपने घरों की साफ सफाई एवं घाटों की सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है। तो वहीं जिस स्थान पर जलाशय या पोखर नहीं है, उस स्थान पर पोखरनुमा गढ़े करने में श्रद्धालु जुटे हुए हैं। इस बाबत नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य द्वारिका नाथ सहा ने बताया कि जो व्यक्ति सच्चे मन से छठ व्रत करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने कहा मैं खुद कई वर्षों से छठ व्रत करते आ रहा हूं और मुझे बहुत अच्छा लगता है। वहीं प्रशासन भी पूजा को लेकर सभी स्थानों का निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी छठवर्ती को नहीं हो सके।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश