पटना, न्यूज़ क्राइम 24। राजधानी में कड़ाके कि ठंड का कहर को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी निजी, सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया हैं।

वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 09.00 से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंधित रहेंगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
