झारखंड(न्यूज़ क्राइम 24): जामताड़ा में दम घुटने से पति-पत्नी की मौत की खबर है। मामला जामताड़ा थाना क्षेत्र के उदलबनी मोहल्ले का है। मृतकों की पहचान 75 साल के नंदलाल मंडल और 70 साल की उनकी पत्नी कमला देवी के रूप में हुई है।बताया गया कि ठंड से बचने के लिए परिवार ने घर के अंदर चूल्हा जलाकर रखा था। इस दौरान वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं होने के कारण घर के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई। इससे इनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।