बिहार

कैंसर मरीजों के लिए एकत्र किया गया रक्त

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): महावीर कैंसर संस्थान मैं कैंसर मरीजों के इलाज में रक्त की जरूरत को देखते हुए लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में मंगलवार को महावीर कैंसर संस्थान के मरीजों के लिए लायंस क्लब पटना “गूंज” के द्वारा रक्तदान करने वाले लोगों से रक्त एकत्र किया गया.

महावीर कैंसर संस्थान के रक्तअधिकोष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार ने बताया कि कैंसर मरीजों के लिए रक्त का इंतजाम करना उनके इलाज में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने बताया कि लायंस क्लब पटना ” गूंज” से जुड़े धनंजय लायंस ने 64 बार रक्तदान किया है . इसके अलावा कुल 75 लोगों ने महावीर कैंसर संस्थान के रक्त कोष में रक्तदान कर रक्त एकत्र कराया है. इस रक्त दान से संग्रह किया गया रक्त कैंसर मरीजों के इलाज में काफी फायदा पहुंचाएगा.

Advertisements
Ad 2

डॉक्टर सुबोध ने बताया कि यह मेगा रक्तदान शिविर पाटलिपुत्र कॉलोनी में लायंस क्लब पटना गूंज के द्वारा आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से स्वस्थ शरीर में और स्फूर्ति आती है. रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता बल्कि शरीर में नया रक्त तैयार होता है जिससे व्यक्ति कई रोगों के शिकार होने से बच जाता है . उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि समय-समय पर जो स्वस्थ लोग हैं उन्हें भी रक्तदान करना चाहिए ताकि कई लोगों की जरूरत पर रक्त का इस्तेमाल कर उनकी जान बचाई जा सके.

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन