बिहार

वुमन क्रिकेट टीम में चैताली संजीत के चयन पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने दी बधाई – सतीश राजू

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24)  कर्नाटक शियोगा में आयोजित अंडर 15 वुमन क्रिकेट के 05 वनडे मैच हेतु चयनित टीम में पटना निवासी चैताली संजीत के चयन पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि अंडर 15 में चैताली का चयन गर्व की बात है। राजू ने कहा कि चैताली संजीत लेग स्पिनर बॉलर के साथ साथ ऑल राउंडर के भूमिका में भी खेलती है उनका चयन बतौर ऑल राउंडर टीम में किया गया है । राजू ने कहा कि चैताली ने अपनी करी मेहनत और दृढ़ इक्षाशक्ति के बदौलत यह मुकाम हासिल किया है और टीम में स्थान प्राप्त कर अपने पिता संजीत कुमार और माता ज्योति कुमारी का नाम रौशन किया है। राजू ने बताया कि चैताली संजीत पटना के साउथ प्वाइंट स्कूल के आठवीं कक्षा की छात्र है और उसकी इक्षा आने वाले समय में भारत अंडर 19 टीम में शामिल हो कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करने की है।

Advertisements
Ad 2

राजू ने चैताली के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि चैताली अगर इसी मेहनत और लग्न के साथ अपने खेल पर ध्यान देती रही तो निश्चित हो वो अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बनेगी और अपने परिवार के साथ साथ बिहार का नाम भी रौशन करेगी। साथ ही उनको क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक अंकुर वर्मा, मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, धीरेंद्र सिन्हा, विकास कुमार गोल्डी, कंचन, विकास सिंह, निलेश दत्त तिवारी, बिपुल सिंह, रेणु कुमारी, समीक्षा कौशिक, संतोष केशरी आदि लोगो ने भी बधाई दिए

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा