बलिया(संजय कुमार तिवारी): सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त उतरे व्यापारियों के समर्थन में बलिया के व्यापारियों के साथ व्यापारी बैठक कर संवाद किया ।असलहा व्यापारी नंदलाल गुप्ता की आत्महत्या के मामले को लेकर कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि उनको न्याय अंतिम दम तक जरूर मिलेगा भविष्य में इस तरह का काम करने वाले बलिया में नहीं मिलेंगे कुछ लोग अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी से कुछ ज्यादा आश्वाशन चाहते हैं पर उन्हें यह नहीं पता कि जब मैंने उन लोगों से बात कर ली है तो मुझसे बड़ा नेता इस देश में कोई नहीं ।
वही कानून तोड़ने वालों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि व्यवसाई हो या गैर व्यवसाई किसी ने भी अगर इन्हें कोई माई का लाल धमकी देने और कानून तोड़ने का काम किया तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि कानून उन पर काम करेगा मै छाती तान कर बताऊंगा कि उनकी मां ने उन्हें कितना दूध पिलाया है।सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि बलिया का संपूर्ण विकास ना होना अपराध बढ़ने का एक बड़ा कारण है ।