- 16 और 17 नवंबर को होगा दो दिवसीय आयोजन
- देशभर के प्रतिष्ठित डॉक्टर लेंगे हिस्सा फुलवारी शरीफ़, अजित । बिहार में कैंसर के प्रति जागरूकता और कैंसर से जुड़ी चिकित्सा सेवाओं में सुधार और नवाचारों पर विस्तृत चर्चा के लिए ”बिहार कैंसर कॉन्क्लेव 2024” का आयोजन 16 और 17 नवंबर को ताज सिटी सेंटर, पटना में किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देशभर के प्रतिष्ठित चिकित्सा विशेषज्ञ और कैंसर रोग के क्षेत्र में काम करने वाले डॉक्टर भाग लेंगे।
कैंसर के इलाज और निवारण के विषय में नवीनतम जानकारी साझा करने के उद्देश्य से आयोजित इस कॉन्क्लेव का नेतृत्व पारस एचएमआरआई, पटना के सीनियर कंसल्टेंट और मेडिकल ओंकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक आनंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन बिहार में कैंसर जागरूकता और उपचार को नई दिशा देने में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा। डॉ. धर्मिंदर नागर, डॉ. संटी सजन, डॉ. एए हई, डॉ. जॉन मुखोपाध्याय और अनिल कुमार जैसे प्रमुख विशेषज्ञ इस आयोजन में संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कैंसर के उपचार के नवीनतम तरीकों पर चर्चा के साथ-साथ रोगियों के लिए उपलब्ध आधुनिक सेवाओं और चिकित्सा प्रक्रियाओं पर भी विचार किया जाएगा। बिहार में कैंसर का इलाज पहले की तुलना में बेहतर हुआ है जिसमें पारस कैंसर सेंटर का योगदान बहुत अहम है।
इस संबंध में फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पारस एचएमआरआई आमलोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनाने के लिए समय समय पर कई कार्यक्रम करता रहा है। इसी कड़ी में बिहार कैंसर कॉन्क्लेव 2024 के आयोजन किया जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि इस पहल से बिहार में कैंसर के निदान और इलाज की गुणवत्ता में एक नया आयाम जुड़ेगा।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. ए.ए हई डायरेक्टर जेनेरल सर्जरी, डॉ. शेखर केसरी हेड एंव सिनियर कंसल्टेंट रेडिएशन ओंकोलॉजी ने भी अपनी-अपनी बातें रखी।
इस कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए इच्छुक लोग अधिक जानकारी के लिए biharcancerconclave@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं या निम्नलिखित फोन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं: +91 8862946555 / +91 8898232348