पटना(अजीत यादव): बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की जल्दी ताजपोशी होने वाली है जिसको लेकर कई नामों पर विचार मंथन चल रहा है। बिहार के सियासी समीकरण व दूसरे दलों के जातीय समीकरण पर भी पार्टी की नजर है।
पार्टी से जुड़े सूत्रों की माने तो दीघा से भाजपा विधायक संजीव चौरसिया के नाम पर काफी हद तक सहमति बन चुकी थी पर कांग्रेस जदयू जैसे पार्टियों के सियासी समीकरण को देखते हुए भाजपा का एक बड़ा वर्ग महाराजगंज से सांसद तथा राजपूत बिरादरी से आने वाले जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाना चाहता है
भाजपा अगड़ा चेहरा रख कर पिछड़ा वोट बैंक की राजनीति बिहार में करना चाहती है अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी जा सकती है। अगर इन दोनों नामों पर किंतु परंतु की स्थिति बनी तो बैकुंठपुर से भाजपा के विधायक रहे तथा ब्राह्मण बिरादरी से आने वाले मिथिलेश कुमार तिवारी पार्टी की पसंद बन सकते हैं।