बिहार

दानापुर अनुमंडल में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, 34 अभियुक्त गिरफ्तार!

Advertisements
Ad 5

पटना, रॉबीन राज। पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना के आदेशानुसार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशानुसार पटना जिला के अनुमंडल एवं थाना स्तर पर चिन्हित नशीले पदार्थों के संभावित बिक्री स्थलों पर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में विगत 24 घंटों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

इस विशेष अभियान के दौरान कुल 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 214 लीटर अवैध शराब तथा 220 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया है। यह कार्रवाई न केवल अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि समाज को सुरक्षित बनाने की दिशा में पुलिस की प्रतिबद्धता का भी परिचायक है।

Advertisements
Ad 1

इस अभियान की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर-01, भानुप्रताप सिंह ने बताया कि “नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ यह विशेष अभियान जारी रहेगा। स्थानीय सूचना, तकनीकी सहायता एवं सतर्कता के आधार पर ऐसे तमाम अड्डों पर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

error: