बिहार

खेल प्रतियोगिता के प्रशिक्षण के लिए भोजपुर बॉक्सिंग टीम रवाना

आरा, (न्यूज़ क्राइम 24) अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चैंपियन रही चुकी भोजपुर बॉक्सिंग टीम अब राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता प्रशिक्षण के लिए रवाना हुई। कोच रमेश कुमार यादव के अथक प्रयास एवं कुशल प्रशिक्षण में दियारा क्षेत्र के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता में शामिल होने का गौरव प्राप्त हो रहा है। ये सरकारी विद्यालय के बच्चे पूरे देश में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। सरकार का ध्यान खेल के प्रति काफी सकारात्मक है। अभिभावक कुछ जागरूक हो जाए तो बच्चे और अच्छा कर सकते हैं बच्चों में हौसला एवं उत्साह की कमी नहीं है।

Advertisements
Ad 1

ग्रामीण स्तर से अपने मेहनत,लगन एवं अमरेंद्र कुमार के सफल नेतृत्व के बदौलत वीरू पासवान, खुश्बू यादव, अंजू यादव, प्रीति यादव,रंजन पासवान, गौरव पासवान, समर यादव राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने के लिए प्रशिक्षण लेंगे। इनके चयन होने से क्षेत्र में काफी हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन महोदय, जिला खेल पदाधिकारी संजीव सिंह,खेल सचिव रवि सिंह, अलख सिंह, कृष्णा सिंह, अमरेंद्र कुमार, स्मिता सिन्हा, जितेंद्र, संजीव कुमार संजू, हिमांशु श्रीवास्तव आदि लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: