देशभर, न्यूज क्राइम 24। भैरव बाबा के जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह का महौल बना हैं। आज भैरव बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ राजधानी में मनाया जा रहा हैं। वहीं पटनासिटी के काली स्थान स्थित श्मशान काली मंदिर में भैरव नाथ का विधिवत पूजा-अर्चना की गई। जहां भैरव नाथ के दर्शन को लेकर मंदिर मे सुबह से भीड़ जुट रही हैं। वहीं दूसरी तरफ चौक स्थित भैरो मंदिर में पूजा आरती के साथ भैरव बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया।
बतादें की काल भैरव बाबा का जन्म उत्सव रात्रि 12 बजे धूमधाम से मनाया जाएगा. बाबा को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की जाएगी। इस दिन बाबा काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की जाती है। साथ ही भैरव बाबा के भक्त इस दिन व्रत रखते हैं। धार्मिक मान्यता है कि बाबा काल भैरव, शिव जी के पांचवे अवतार हैं। काल भैरव जयंती के दिन व्रत और विधि-विधान से पूजा करने से जीवन से दुख, दरिद्रता और परेशानी दूर हो जाती है।