बिहार

भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार की उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और बाबा साहेब अंबेडकर को स्मरण करते हुए कहा कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, वकील, लेखक, चिंतक, दार्शनिक के रूप में बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। बाबा साहेब ने देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बाबा साहेब का जीवन समाज के अंतिम वर्ग, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। बाबा साहेब ने छुआछूत लिंगभेद और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और पीड़ितों को सम्मान से जीने का हक दिया। बाबा साहब को संविधान का निर्माता कहा जाता है। बाबा साहेब संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे। बाबा साहेब ने समता, समानता, बन्धुता एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को 02 वर्ष 11 महीने और 17 दिन के कठिन परिश्रम से तैयार कर 26 नवंबर 1949 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को सौंप कर देश के समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और व्यक्ति की गरिमा की जीवन पध्दति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत किया था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब के विचार वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सर्वाधिक प्रासंगिक है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: