बिहार

बथनाहा पुलिस ने शराब पीते दो व्यक्ति को रंगे हाथ धरदबोचा

अररिया, रंजीत ठाकुर  बथनाहा पुलिस ने शनिवार को दो व्यक्तियों को शराब पीते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है दोनों ही व्यक्तियों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है । पकड़ाए आरोपियों में पगडेरा वार्ड नं 14 निवासी 39 वर्षीय प्रदीप कुमार यादव तथा दूसरा बिरबन वार्ड नं 7 निवासी 35 वर्षीय प्रदीप कुमार झा बताए जाते है वही दोनों गिरफ्तार व्यक्ति सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते है

Advertisements
Ad 2

बथनाहा पुलिस ने दोनों को नशे के हालत में एक बोतल एसी ब्लैक नेपाली अंग्रेजी शराब 375 एमएल का और एक बोतल रियल गोल्ड 5000 स्ट्रॉन्ग बीयर 500 एमएल का तथा एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर 38के 4627 के साथ गिराफ्तार किया गया है। बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों ही व्यक्तियों को सवाजपुर में शराब पीते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।

Related posts

थोक विक्रेता अशोक हत्याकांड के आरोपी के घर कुर्की ज़ब्ती!

एसएसबी जवानों ने कार से गाजा के साथ एक तस्कर को धरदबोचा

अनियंत्रित शुगर की वजह से बढ़ जाती है गर्भावस्था से जुड़ी चुनौतियां