बिहटा, आनंद मोहन। बिहटा प्रखंड के मोलाहिमपुर स्थित बंसल क्लासेज ने बिहार को पहली बार इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में पांचवां रैंकर दिया हैं। संस्थान में आठवीं में पढ़ रहे सौरभ ने इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में पांचवां रैंक लाकर कोचिंग व इलाके के अलावे पूरे बिहार का मान बढ़ाया है, सौरभ के अलावे संस्थान के छः अन्य बच्चों ने भी उक्त ओलम्पियाड में सफलता हासिल की है, जिसे लेकर शनिवार को कोचिंग परिसर परिसर में संस्थान के करीब आधा दर्जन सफल बच्चों व उनके अभिभावकों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।
मौके पर पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद रामकृपाल यादव, कोचिंग संस्थान के निदेशक मनीष सिंह व समाजसेवी अंजनी सिंह ने सफल बच्चों व उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र व मेडल आदि देकर सम्मानित किया। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त संस्थान में पढ़ रहे सौरभ कुमार, आयुष कुमार, उत्कर्ष रंजन, अर्जुन कुमार, नयन शर्मा, शान्तनु व शैलेश कुमार ने इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में सफलता हासिल किया है। आठवीं के छात्र सौरभ ने उक्त ओलम्पियाड में ऑल ओवर पांचवाँ रैंक हासिल किया है जो पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। सौरभ समेत सफल विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय संस्थान के बेहतर शिक्षकों के टीम को दिया है।
वहीं अभिभावकों ने भी संस्थान के निदेशक मनीष सिंह व कुशल शिक्षको की टीम को खूब सराहा। वहीं पत्रकारों से हुई बातचीत में संस्थान के निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि बिहटा को कोटा बनाने का सपना साकार होता दिख रहा है, अब ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी हमारे संस्थान के शिक्षकों के मार्गदर्शन में अद्वितीय सफलता हासिल कर रहे हैं य़ह इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने बताया कि आईआईटी व एनआईटी से आए सब्जेक्ट एक्सपर्ट संस्थान में सभी विषयों की बेहतर तैयारी कराते हैं | संस्था में कोटा के नामचीन शिक्षकों के द्वारा आईआईटी व मेडिकल जैसी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करायी जाती है | बीते वर्षों के आईआईटी, एनआईटी व मेडिकल के परीक्षाओं में भी संस्थान के दर्जनों विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।
एक करोड़ का स्कॉलरशिप देने का किया वादा, टेस्ट 28 जनवरी को-
संस्थान के निदेशक मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी संस्थान के दर्जनों बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर के कई परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि वैसे अभ्यर्थी जो दसवीं कक्षा के बाद आईआईटी या मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं वे संस्थान के द्वारा संचालित स्कॉलरशिप परिक्षा में शामिल होकर कम पैसों में कोटा के सब्जेक्ट एक्सपर्ट से पढ़ने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं |
इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान के कार्यालय से टेस्ट में शामिल होने के लिए पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं | इसबार संस्थान ने मेधावी बच्चों को एक करोड़ रुपये का स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है जिससे क्षेत्र के गरीब व मेधावी बच्चों के सपनों को उड़ान दिया जा सके | उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय मेधावी बच्चों को अपने ही शहर में कम खर्च में बेहतर तैयारी की सुविधा देना ही हमारे संस्थान का मुख्य उद्देश्य है।