बिहार

पथरदेवा एसएसबी बीओपी सीमा पिलर संख्या 186 के समीप बैठने के लिए बांस का बनाया जा रहा था मचान, एपीएफ ने लगाई रोक

अररिया(रंजीत ठाकुर): पथरदेवा इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित एसएसबी बीओपी के जवानों ने पिलर संख्या 186 के समीप भारतीय क्षेत्र में बैठने के लिए बांस का एक मचान बना रहा था, नेपाल इपीएफ के जवानों ने आपत्ति कर दिया।

बता दें कि सीमा की सुरक्षा एवं तस्करी के मद्देनजर जवानों ने बैठने के लिए बांस का एक छोटा सा मचान भारतीय क्षेत्र में बना रहा था, मचान बनाते देख इपीएफ के जवानों ने आपत्ती लगा दिया।वहीं एसएसबी जवानों ने इपीएफ के आपत्ति के बाद मचान को वहां से हटा लिया है।

Advertisements
Ad 2

इस बाबत असिस्टेंट कमांडेंट फुलकाहा आनंद सिंह भंडारी ने बताया कि जवानों के द्वारा ड्यूटी के दौरान बैठने के लिए बांस का छोटा सा एक मचान बनाया जा रहा था, परंतु नेपाल एपीएफ के जवानों के द्वारा जगह को लेकर आपत्ति के बाद तत्काल मचान को हटा लिया गया है।

Related posts

पटना के बाईपास में चार दिनों से लापता युवक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद

पटना में वर्चस्व जमाने को लेकर जमकर गोलीबारी, एक की मौत व दो घायल!

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या