तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): बाबा साहिब भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे. संविधान को भारतीय समाज के लिए एक मार्गदर्शक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत्त करने में डॉ.आंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका थी. उपरोक्त बिचार सोशल एक्टिविस्ट गगन राणा ने सामाजिक संगठन शिवि शिवाय वेलफेयर सोसाइटी द्वारा तलवाड़ा में डॉ.आंबेडकर जयंती पर रखे प्रोग्राम में व्यक्त किये. इस अवसर पर गगन राणा ने कहा की बाबा साहिब आंबेडकर ने संविधान बनाने में बहुत परिश्रम किया था. उन्होंने हमे एक ऐसा संविधान दिया जो जाति, लिंग, नसल, रंग, धर्म और जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव को निषेध करता है बल्कि सदियों से शोषित, वंचित वर्गों को सामाजिक , आर्थिक और राजनितिक रूप से मुख्यधारा में लाने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने ऐसा संविधान बनाया था जो सबको एक साथ जोड़कर रखे. बाबा साहिब की जयंती पर साथियों के सहित श्रद्धा सुमन अर्पण किये. इस अवसर पर संस्था के प्रधान अमित देव , राजीव लम्बर , राहुल , निखिल , ज्योति गौतम , रमन कौशल ,राहुल ,प्रवेश , विनोद कुमार , विजय चौधरी , सुरेश कुमार , ऋषि राज भी उपस्थित रहे।