इंदौरा(गगन ललगोत्रा): केंद्र सरकार की दस हजार एफपीओ निर्माण स्कीम के अंतर्गत विकासखण्ड इन्दौरा में किसानों ने संयुक्त रूप से खेती का लाभ लेने के लिए काठगढ़ महादेव एफपीओ का निर्माण किया है। इस एफपीओ की एक एक विशेष बैठक ग्राम पंचायत भपू के गाँव दरियाडी में सम्पन हुई। एफपीओ को सुदृढ़ उन्नत व व्यापार में शिखर पर ले जाने के लिए प्रयोगिक कार्यो को देखकर एक बैठक में एफपीओ में सर्वसहमति से पदाधिकारी चुने गए। जिसके गृहनी स्वयं रोजगार संघ मलाहड़ी के संचालक अशोक अशोक पठानियाँ की इंटरटेनमेंट एडवरटाइजिंग व मर्केटिंग स्किल को देखकर उन्हें एफपीओ काठगढ़ एक अध्य्क्ष चुना गया है। आत्मा परियोजना के साथ जुड़कर प्राकृतिक खेती करने में माहिर बने ग्राम पँचायत भपू के किसान युद्धवीर सिंह को एफपीओ में सचिव का पदभार दिया गया व ताराचंद घाटा को कोषाध्यक्ष की जिमेदारी सौंपी गई है। इसके इलावा प्राकृतिक खेती के माहिर किसान वीर सिंह ओर इन्दु को प्रवक्ता व पवन, लाल सिंह, भूप सिंह ,संजय पठानियाँ व सुनील दत्त को मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई
previous post