पंजाब

40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार!

तलवाड़ा, प्रवीन सोहल। होशियारपुर विजिलेंस द्वारा तलवाड़ा थाने से इंस्पेक्टर केवल कृष्ण को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस को जगपाल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह द्वारा रिश्वत के मामले में शिकायत दी गई थी। जिसके बाद बुधवार को अधिकारियों ने उक्त कार्रवाई की और आरोपी केवल कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मीडिया को जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आज दिनांक 11.10.2023 को शिकायतकर्ता जगपाल सिंह की शिकायत पर टीम ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर केवल कृष्ण, पुलिस स्टेशन तलवाड़ा, जिला होशियारपुर को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Advertisements
Ad 1

इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ”शिकायतकर्ता जगपाल सिंह मेहनत मजदूरी करता है। दिनांक 15.03.2013 को गांव राम नंगल में शिकायतकर्ता का अपने भाई दिलबाग सिंह, भतीजे अजीपाल पुत्र जसपाल सिंह और देवरानी सादेश कुमारी पत्नी जसपाल सिंह वासियान निवासी राम नंगल का झगड़ा हो गया था। इस झगड़े संबंधी शिकयतकर्ता के बयान पर उसके भाई दिलबाग सिंह, भतीजे अजयपाल और भाभी सादेश कुमारी के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 18.03.2023 अध 354, 341,323,509, 506,54 आईपीसी थाना तलवाड़ा में दर्ज हुआ था और उसके भाई दिलबाग सिंह के बयान पर शिकायतकर्ता, उसकी पत्नी और लड़की तानिया के खिलाफ अध 341, 323,34 आईपीसी थाना तलवाड़ा में क्रॉस केस दर्ज हुआ।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

error: