बिहार

अपराध की योजना बनाते अभियुक्तों की गिरफतारी!

नालंदा(राकेश): अपराध की योजना बनाते अभियुक्तों की गिरफतारीः बीते रात्रि बिहार थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुये अपराधकर्मियों को हथियार से लैश होकर अपराध की योजना बनाते हुये गिरफतार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नकटपुरा बाईपास में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए जमा हुये है, तत्तक्षण वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये घेराबंदी की गयी एवं मौके वारदात से हथियार से लैश अपराधकर्मियों को घर दबोचा गया।

गिरफतार अपराधकर्मियों का एक अपराधिक गिरोह है जो कि हथियार से लैश होकर चोरी लूट डकैती इत्यादि की घटनाओं को अंजाम देते है। अभियुक्तों की गिरफतारी से पूछताछ के क्रम में कई कांडों का उद्यभेदन हुआ है तथा अभियुक्तों का लम्बा अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। अंतरजिला गिरोह के इन अपराधकर्मियों के पास से ट्रक / अन्य वाहन को चोरी की नीयत से स्टाट करने वाले मास्टर चाभी एवं दूसरे वाहनों का नम्बर प्लेट को भी पुलिस के द्वारा अनुसंधान के कम में बरामद किया गया है तथा एक बेलोरो गाडी को भी मौके वारदात के पास से जप्त किया गया है।

गिरफतार अभियुक्तों के संबंध में अलग से बिहार थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। गिरफतार अभियुक्तों का नाम पता:

Advertisements
Ad 1
  1. अवध किशोर सिंह पे०-ललन यादव सा०-पीपरपाती थाना-कादिरगंज जिला-पटना 2. नीतिश कुमार पिता कामेश्वर केवट सा०-मरसूआ थाना-मकदमपुर ओपी टेहटा जिला-जहानाबाद
  2. पिण्टू केवट पिता स्व० गनौरी केवट सा०- मरसूआ थाना-मकदुमपुर ओपी टेहटा जिला-जहानाबाद
  3. दिनेश कुमार पिता- विजय यादव सा0- मलाठी थाना-मकदुमपुर
  4. रौशन कुमार पिता स्व० दयानंद पाण्डेय सा०- केशोपुर थाना-तेल्हारा जिला-नालंदा
  5. प्रवीण यादव पे० – मिथिलेश यादव सा0-दरवार थाना-बाराचटटी जिला-गया। 7. रौशन कुमार पिता-अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना ग्राम रानी-03 थाना-बछवाडा जिला- बेगूसराय।

बरामद:

  1. एक देशी पिस्तौल 2. पॉच जिंदा गोली
  2. 10 मोबाईल सेट
  3. एक बेलोरो गाडी नं0-बीआर 01एफ 8361
  4. तीन फर्जी नम्बर प्लेट
  5. ट्रक का मास्टर चाभी
  6. नम्बर प्लेट को पेंट करने वाला ब्रश

टीम का सदस्यगण:

  1. डॉ0 मो० शिब्ली नोमानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बिहारशरीफ, नालंदा । 2. बिरेन्द्र यादव, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, बिहार थाना।
  2. पु०अ०नि० संजीव कुमार सिंह, बिहार थाना । 4. पु0अ0नि0 चंदन कुमार डीआईयू शाखा
  3. सिपाही पंकज कुमार, डीआईयू शाखा 6. बिहार थाना / डीआईयू शाखा के अन्य कर्मी ।

Related posts

न्यायालय आदेश अनुपालन हेतु पुलिस मुख्यालय से पीड़ित भू-स्वामी की गुहार

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

error: