हाजीपुर: इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली जिले से आरही है, जहां हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर के समीप एक्सिस बैंक की शाखा में लूट की बड़ी वारदात हुई है. बाइक सवार चार अपराधियों ने करीब 40 लाख रुपये लूट लिए हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चार बाइक सवार अपराधी बैंक में ग्राहक बनकर गए सभी कर्मियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद लुटेरे हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं अपराधियों ने इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी में जुट गई है. फिलहाल पुलिस लूट की अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है।