मनोरंजन

अनुष्का शर्मा बनीं मां, विराट ने कहा- हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है

मुंबई: बॉलीवुड से बड़ी खुशखबरी सामने आरही है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस से ये खुशखबरी साझा की है. उन्होंने बताया है की घर में नन्ही परी आई है. जी हाँ बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. बेटी के पिता और भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस से ये खुशखबरी साझा की है. विराट कोहली का ये पोस्ट इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही विराट-अनुष्का के फैंस उन्हें कमेंट कर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर वाले इमोजी सबसे ज्यादा देखे जा सकते हैं। विराट के इस पोस्ट को महज 12 मिनट में 2 लाख 42 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्प्ताल में बेटी को जन्म दिया-

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

अनुष्का और विराट की बेटी का जन्म मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्प्ताल में आज दोपहर को हुआ। इस बात की जानकारी विराट ने ट्वीट पर दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-‘हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है।अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।’

Related posts

गजल गायक पंकज उधास का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

Lata Mangeshkar Death Anniversary 2024 : लता मंगेशकर ने क्यों नहीं की शादी?

पूनम पांडेय ने खुद ही को मार डाला और फिर खुद आकर बोली ‘मैं जिंदा हूं’