बिहार

देश की रक्षा इकाइयों में सेवा देने के इक्छुक मेधावी छात्राओं को कुमुदिनी ट्रस्ट के तरफ से छात्रवृति देने की घोषणा 

फुलवारीशरीफ़(अजित यादव): पटना के पुलिस कॉलोनी अनीसाबाद स्थित कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को निर्धन छात्रों को उनके उच्च शिक्षा में में मदद हेतु “लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभा कुमारी स्मृति उच्च शिक्षा छात्रवृति “योजना का शुभारम्भ किया गया. यह छात्रवृति उन मेधावी छात्राओं को दिया जायेगा जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के रक्षा तंत्र (आर्मी , नेवी या वायु सैनिक ) में अपना करियर बनाना चाहती है. ट्रस्ट द्वारा यह छात्रवृति प्रतेयक वर्ष छात्राओं को दिया जायेगा. ट्रस्ट चेयरपर्सन उषा कुमारी ने ट्रस्ट परिवार की के अभिन्न अंग रहीं स्वर्गीय लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभा कुमारी के प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यह जानकारी दी.

Advertisements
Ad 2

उन्होंने यह भी बतलाया की अगर छात्राओं में देश सेवा की ललक दिखी और वो सैनिक बनाने के लिए उत्साहित रहीं तो हम संख्या पर ध्यान न देकर उनके जज्बे को देखेंगें और सभी निर्धन छात्राओं की हरसंभव मदद का प्रयास करेंगें. चयन की प्रक्रिया स्कूल से डाटा कलेक्ट करके किया जायेगा. सबसे उत्साहित मेधावी छात्र छात्राओं का अंतिम चयन किया जायेगा।

Related posts

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट

फुलवारी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राम जन्मोत्सव की धूम