बिहार

बुलेट सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत!

फुलवारीशरीफ, अजित। पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना स्टेट हाईवे-78 पर मसाढ़ी गांव के पास हुई, जहां बुलेट बाइक से जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान मकसूदपुर निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है, जो हाईवे किनारे एक वाहन वॉशिंग सेंटर चलाता था. बताया गया कि सूरज शनिवार रात अपने गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मसौढ़ी के एक समारोह के लिए निकला था. रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और फरार हो गया।

राहगीरों की सूचना पर गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई. मृतक के पिता बुधन गोप शुभकामना पेट्रोल पंप पर लंबे समय से वरिष्ठ कर्मचारी हैं. सूरज की हाल ही में अपने गांव में वॉशिंग सेंटर शुरू की थी और मेहनत से काम कर रहा था।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

परिजनों ने बताया कि सूरज के दो छोटे बच्चे हैं. पत्नी कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी, क्योंकि हाल ही में उसके पिता (सूरज के ससुर) की मौत हुई थी. शनिवार को ससुर की 11वीं थी, लेकिन उससे पहले ही सूरज की खुद की मौत की खबर घर पहुंच गई. इस दुखद हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

सूरज के दोस्तों और ग्रामीणों ने उसे एक हंसमुख और मेहनती युवक बताया. मां, पत्नी और पिता का बुरा हाल है. हर किसी की आंखें नम हैं.

गौरीचक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारने से सूरज कुमार की मौत हुई है. वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Related posts

ICSE बोर्ड के टॉपर्स होंगे सम्मानित, मिलेगा 11 हजार रुपए, मेडल व प्रमाण पत्र

जेईई मेंस 2025 में चमके रहमानी 30 के होनहार, 99 परसेंट से ऊपर स्कोर कर रचा कीर्तिमान

बसमतिया पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर भेजा जेल!

error: