बिहार

करंट लगने से वृद्ध की मौत!

मनेर, (न्यूज़ क्राइम 24) मनेर थाना क्षेत्र के गौरैयास्थान में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रविवार की बीते देर रात में बिजली के गिरे तार की चपेट में आने के बाद करेंट लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की गौरैयास्थान नागा टोला निवासी 59 वर्षीय जीवनधु राय अपने गाय को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़े। उसी दौरान ट्रांसफार्मर के पास गिरे बिजली के टूटे तार की चपेट में आ गए। चपेट में आने से करेंट लगाने के बाद वही गिर गए। स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग को कॉल कर बिजली सप्लाई बंद करवाया। आसपास मौजूद लोगो ने आनन फानन में पास के डॉक्टर के पास ले गए। जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक जीवनधु राय गाय दुहाई का काम करते थे। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

Advertisements
Ad 2

ग्रामीणों ने इस बात की सूचना मनेर पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वही घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पाटलिपुत्र से लोकसभा प्रत्याशी रामकृपाल यादव, बीजेपी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के निखिल आनंद दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। मृतक के पुत्र बबन राय ने बताया की रात में पिताजी दूध दुहने के बाद निकल रहे रहे उसी द्रमयान एक गाय भागने लगी। उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़े पास के ट्रांसफार्मर के पास तार टूटा हुआ था। वह उसके चपेट में आए गए जिससे उनकी मौत हो गई। वही मौके पर मौजूद निखिल आनंद एवं पंचायत समिति सदस्य धर्म भाई यादव ने कहा की बिजली विभाग की लापरवाही से गौरैयास्थान निवासी नगाटोला निवासी जीवनधु राय की मृत्यु हो गई है।बिजली विभाग को जिम्मेदारी लेते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देना चाहिए।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन