राष्ट्रीयलाइफ स्टाइल

रामलला कि अद्भुत स्वरूप, दिल से निकल रहा ‘जय श्री राम’

Ayodhaya Ram Mandir : अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। राम जी की मूर्ति को देख राम भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है। प्रतिमा को देख सभी के दिल से निकल रहा “जय श्री राम” ये मूर्ति इतनी खूबसूरती के साथ बनाई गई है कि मन कर रहा है कि इसे ऐसे ही निहारते रहें। श्याम रंग के रामलला ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इस प्रतिमा में भगवान राम का बाल रूप दिखाया गया है। इस पर भगवान विष्णु के दस अवतारों को दर्शाया गया है। जिसमें मत्स्य, कुर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार शामिल हैं। देखें रामलला की मूर्ति की नई तस्वीरें। श्री रामलला की जो मूर्ति बनी है, वह भगवान राम के पांच वर्ष का स्वरूप है। मूर्ति 51 इंच की है और रामलला की मूर्ति का निर्माण काले पत्थर से किया गया है।

Related posts

देशभर के निजी विद्यालयों में एक मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि

तलाक की भेंट चढ़ते ‘तेरे मेरे सपने’

दूध हुआ सस्ता: अमूल ने घटाए दाम, अब मिलेगा राहत भरा स्वाद

error: