बिहार

25 जुलाई को एआईएसएफ करेगा विधानसभा मार्च

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के द्वारा अदालतगंज स्थित जनशक्ति भवन में प्रेस वार्ता आयोजित कर 25 जुलाई को शिक्षा एवं रोजगार के सवाल पर विधानसभा मार्च करने की जानकारी दी गई।

एआईएसएफ के राज्य सचिव अमीन हमजा,संयुक्त सचिव राकेश कुमार एवं सुधीर कुमार, राज्य उपाध्यक्ष मोहित पासवान एवं बब्लू राज,पटना जिलाध्यक्ष तौसिक आलम ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।छात्र नेताओं ने कहा NEET UG की परीक्षा में भाजपा संरक्षित माफियाओं के द्वारा भाजपा नेताओं व अधिकारियों के बच्चों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के लिए प्रश्न पत्र लीक कराया गया है।अब सरकार दोषियों को बचाने में लगी हुई है।NEET UG 2024 की परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित करने एवं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भंग करने के लिए बिहार सरकार को विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजना चाहिए।

Advertisements
Ad 2

छात्र नेताओं ने कहा एआईएसएफ के संघर्ष के बाद बिहार में अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों तथा सभी वर्ग की छात्राओं के लिए बने केजी से पीजी मुफ्त शिक्षा कानून को धरातल पर लागू करने,आरटीई के प्रावधानों के अनुसार सभी निजी स्कूलों के 25% सीटों पर गरीब छात्रों के निशुल्क नामांकन एवं पठन पाठन की गारंटी करने,नई शिक्षा नीति 2020 तथा अग्निवीर योजना को रद्द करने का प्रस्ताव विधानसभा से पारित करने, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करने,समान शिक्षा प्रणाली सहित अन्य मांगों को लेकर हमारे संगठन ने विधानसभा मार्च करने का निर्णय लिया है।उपर्युक्त मांगों को लेकर हमारी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी है।एआईएसएफ के राज्य सचिव अमीन हमजा ने बताया कि एआईएसएफ 25 जुलाई को देश के सभी राज्यों में शिक्षा व रोजगार के सवाल पर विधानसभा मार्च आयोजित करेगा। बिहार विधानसभा मार्च में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विराज देवांग भी शामिल रहेंगे।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी