धनबाद: अंचल के आमाघाटा माैजा में सरकारी जमीन को खाली कराने पहुंचे एडीएम चंदन कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा.लोगों ने एडीएम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस-पदाधिकारियों की टीम को दाैड़ा दिया.लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस-प्रशासन को थोड़ी देर के लिए पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा.साथ ही डीसी के खिलाफ मूर्दाबाद के नारे भी लगाए. सरकारी जमीन पर बने निर्माण को तोड़ने के लिए लाई गई जेसीबी के सामने लोग खड़े हो गए. हालांकि बाद में एडीएम ने पलटवार किया.उन्होंने भीड़ पर जमकर लाठी भांजी.उनके पीछे-पीछे पुलिस की लाठियां भी दना-दन चलने लगी.इसके बाद भीड़ फट गई.अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने लगे।