झारखण्डताजा खबरें

एडीएम ने भांजी लाठी, आमाघाटा में चलने लगे बुलडोजर

धनबाद: अंचल के आमाघाटा माैजा में सरकारी जमीन को खाली कराने पहुंचे एडीएम चंदन कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा.लोगों ने एडीएम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस-पदाधिकारियों की टीम को दाैड़ा दिया.लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस-प्रशासन को थोड़ी देर के लिए पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा.साथ ही डीसी के खिलाफ मूर्दाबाद के नारे भी लगाए. सरकारी जमीन पर बने निर्माण को तोड़ने के लिए लाई गई जेसीबी के सामने लोग खड़े हो गए. हालांकि बाद में एडीएम ने पलटवार किया.उन्होंने भीड़ पर जमकर लाठी भांजी.उनके पीछे-पीछे पुलिस की लाठियां भी दना-दन चलने लगी.इसके बाद भीड़ फट गई.अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने लगे।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

error: