अररिया(रंजीत ठाकुर): अखिल विद्यार्थी परिषद का 62वा प्रांतीय अधिवेशन 9 एवम 10 जनवरी 2021 को पटना के राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद्र रंगसाला में आयोजित होना तय हुआ है।अधिवेशन के सफल आयोजन को लेकर फारबिसगंज नगर समेत संपूर्ण बिहार प्रदेश में कार्यकर्ताओं के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। अधिवेशन को सफल बनाने हेतु नगर में व्यापक जनसंपर्क व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।इसी निमित्त फारबिसगंज नगर के इकाई द्वारा अधिवेशन की सफलता को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के उपरांत अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज राजेंद्र चौक पर अभाविप 62 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर को जारी किया.
मौके पर उपस्थित अभाविप के जिला प्रमुख मंजीत मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन एक वार्षिक उत्सव है,जिसे अभाविप के कार्यकर्ता बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं।अधिवेशन में अररिया जिले के साथ प्रदेश के सभी इकाइयों से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा होना है।इस अधिवेशन में कोरोनावायरस को लेकर सभी सरकारी आदेशों का अनुपालन किया जा रहा है।अधिवेशन में विगत एक वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा व समीक्षा के साथ-साथ आगे वर्ष के कार्य योजना की चर्चाएं होंगी. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी परिषद के सदस्य करण सिंह, नगर मंत्री आकाश कुमार, शुभम कनौजिया, कन्हैया झा, आदर्श राज, अभिनव भगत, हेमंत चौधरी, शिवम साह, आर्यन चौधरी, शिवम भगत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।