पठानकोट(कंवल रंधावा): चाइना डोर की पंजाब में हो रही धड़ले से बिक्री को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कई सारे कदम उठाए गए है जिस के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह छापेमारी की गई है और कई मामले भी दर्ज किए गए है
लेकिन उस के बावजूद चाइना डोर की बिक्री धड़ले से हो रही है और बीती शाम एक शख्स इस चाइना डोर का शिकार हुए भी नज़र आया है बताते चले कि पीड़ित जम्मू कश्मीर के कठुआ से पठानकोट दवाई लेने आया था जहाँ हाइवे पर चाइना डोर का शिकार होने की वजह से पीड़ित के गले पर 15 से 16 टांके लगे बताते चले कि जब ये हादसा हुआ
तब पीड़ित ने गले में मफ़र्ल पहन रखा था लेकिन उस के बावजूद मफ़र्ल को काटती हुई ये चाइना डोर पीड़ित के गले और हाथ को काटती हुई चली गई स्थानीय लोगो की मदद से पीड़ित को डॉक्टर तक पहुचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा पीड़ित का ईलाज इरते हुए हाथ और गले और टांके लगाए जूस वजह से पीड़ित की जान बच सकी।