फुलवारीशरीफ, अजित। नौबतपुर शिवाला मार्ग पर बसंतचक के समीप शुक्रवार को एक अनियंत्रित रफ़्तार पिकअप ने सड़क पार कर रही महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-बसंतचक मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे.इस क्रम में लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस पर भी लोगों ने पथराव कर दिया. इस घटना में पुलिस के 112 नंबर के जिप्सी गाड़ी की शीशा टूट गई. इसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया गुस्साए लोगों ने पथराव कर कई वाहनों के शीशे तोड़ डालें. सिर्फ 2 घंटे तक शराब जम के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर कर सड़क जाम समाप्त कराया और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया।
बताया जाता है की फुलवारी शरीफ बसंतचक के पास चिरैयां टांड मुसहर टोली की गंगा देवी (50 वर्ष ) पति हरेराम मांझी शुक्रवार की दोपहर किसी काम से जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप वाहन ने महिला को सड़क पार करने के दौरान कुचल दिया. इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप वाहन भागने लगा. जब ग्रामीण खदेड़ने लगे तो चालक अपना पिकअप वाहन. छोड़कर भाग निकला. घटना की जानकारी पाकर पहुंचे महिला के स्वजनों एवं ग्रामीणों ने पटना-बसंतचक मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन करने लगे. फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि पिकअप वाहन ने एक महिला को कुचल डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.वाहन को जप्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे को खंगाल रही है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. मृतक के परिवार वालों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।